Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ (Former CJI DY Chandrachud) ने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट (Places Of Worship Act 1991) मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपना राय व्यक्त की है. पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ (Former CJI Chandrachud) ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanwapi Masjid) के मामले और जजों के फैसलों और टिप्पणियों पर भी अपनी राय दी है. पूर्व सीजेआई के मुताबिक जजों की मौखिक टिप्पणियां सच्चाई उजागर करने का माध्यम हैं. उन्होंने बताया कि कभी-कभी न्यायाधीशों को मुजरिम के वकील की भूमिका भी निभानी पड़ती है.
#dychandrachud #cjichandrachud #placesofworshipact1991 #dychandrachudonworshipactgyanvapi #dychandrachudnews #dychandrachdudonworshipact1991 #worshipactverdict1991supremecourt #SupremeCourtdecision #1991Act #CJINews #Supremecourtnews #PlacesofWorshipAct1991News #Lawnews #LawNewsinHindi
~PR.87~ED.276~HT.336~GR.124~